
आपणी हथाई न्यूज,पूर्व यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर ग्राम उदासर, बीछवाल, सागर, रिडमलसर को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है।
पूर्व यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका ने पत्र में लिखा है कि बीकानेर शहर के साथ जुड़े हुए गांव उदासर, बीछवाल, सागर व रिड्मलसर वर्तमान में पंचायत समिति में है। वर्तमान में बीकानेर नगर निगम का पुनः सीमाकंन किया जा रहा है, नये सीमाकंन के तहत् उक्त ग्राम बीकानेर शहर का हिस्सा बन चुके है लेकिन पंचायत समितिया होनें के कारण उक्त ग्रामों का समुचित विकास नही हो पा रहा है। अगर उक्त ग्रामों को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में शामिल कर लिया जाता है तो बीकानेर को स्मार्ट सिटी बनाने मे उक्त ग्रामीण क्षेत्र जो कि वर्तमान के शहरी क्षेत्र बन चुके है लेकिन उक्त क्षेत्र के आमजन को शहरी क्षेत्र में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वे सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। अगर उक्त क्षेत्रों को नगर निगम क्षेत्र में शामिल कर लिया जाता है तो क्षेत्रों के निवासियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उक्त ग्रामों के निवासियों की भावनाओं को देखते हुए ग्राम उदासर, बीछवाल, सागर व रिडमलसर को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करते हुए क्षेत्र के विकास में सहयोग करेंगें।

