
आपणी हथाई न्यूज, बुधवार को बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील के घुमचक्कर पर एक युवक को दिनदहाड़े अपहरण करने की कोशिश हुई। इस कोशिश को अंजाम देने वाले तीन लोग मौके पर पकड़ लिए गए जबकि 1 व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी निवासी अखिलेश गुर्जर पुत्र हंसराज गुर्जर ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया है कि वह बीकानेर में जय अंबे कोरियर पार्सल सर्विस में नौकरी करता है इसके चलते रोजाना कोरियर पार्सल देने के लिए श्री डूंगरगढ़ आता है बुधवार को उसके पास एक जयपुर का पार्सल था इस पार्सल में सोना था पार्सल को बीकानेर से बस में आ रहे उसकी कंपनी के ही एक अन्य योग को देने के लिए वह गोपाल होटल के आगे खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था इस दौरान जयपुर की ओर से एक गाड़ी आई और उसके पास रुककर उसमे मौजूद लोग उसे गाड़ी केन्द्र खींचने का प्रयास करने लग गए।


इस दौरान युवक ने हल्ला मचाए तो आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और गाड़ी में सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों पुखराज सोनी पुत्र गिर्राज सोनी निवासी सांडवा, रामदेव सोनी पुत्र मालाराम सोनी व दीपक सोनी पुत्र दामोदर सोनी निवासी तेजरासर को पड़कर थाने ले गए। बरहाल पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है