आपणी हथाई न्यूज,इन दिनों राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। इसी के चलते बीकानेर पुलिस बल के जवान अलवर पहुंचे थे। इन पुलिसकर्मियो पर रात्रि विश्राम के दौरान 70-80 लोगो ने एक राय होकर हमला कर दिया जिससे 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए।आपणी हथाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीकानेर से भारत जोड़ो यात्रा पर गए पुलिसकर्मी रात को अंबेडकर नगर के सामुदायिक भवन में रुके थे। रात के करीब 10 बजे बेलाका गांव का एक वहां आया और उससे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इसके बाद उस युवक ने फ़ोन करके 70-80 लोगो को बुला लिया। समुदाय विशेष के 70-80 लोग हाथ में लाठी सरियों के साथ भवन में घुस गए और पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बीकानेर पुलिस के (आपणी हथाई) हेडकांस्टेबल ताराचंद, हरेंद्र, यूनुस खान व एक अन्य घायल हो गए। हमलावर मौके से फरार हो जीएम यूनुस खान के सिर गंभीर चोट आई है जिसके बाद उसे जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।आपणी हथाई
इस मामलें को लेकर बीकानेर पुलिस कांस्टेबल भरतपुर डीग निवासी हरेंद्र ने हमलावर मुबीन सरपंच सहित 70-80 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सोमवार रात की है।