आपणी हथाई न्यूज़,कल जयपुर में पुलिस प्रशासन का संवेदनहीन चेहरा उस वक्त सामने आया जब जयपुर में चल रहे शांतिपूर्ण संयुक्त संविदा कर्मी आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा संविदा कर्मियों पर लाठियां भांजी गई। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में लगभग एक दर्जन से ज्यादा संविदा कर्मी घायल हुए।
गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया गया था लेकिन सरकार के साडे चार साल बीत जाने के बावजूद भी वादा पूरा होते ना देख संविदा कर्मी आंदोलनरत है। संविदा कर्मियों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बर कार्रवाई के खिलाफ आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला। आपको बता दें प्रदेश के लगभग सभी विभागों के संविदा कर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत है।