आपणी हथाई न्यूज, शहर के अंदुरुनी क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब लोगों ने लूट के प्रयास की घटना की जानकारी पाई। मामला मंगलवार की सुबह का था जिसमें रामपुरिया हवेली के पास एक व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम न दे पाने के बाद फरार हो गए। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामलें की तह तक जाकर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पेमासर निवासी रसीद,फड़ बाजार में किराए पर रहने वाले सद्दाम उर्फ सोनू, पेमासर के ही पूनम व तेलियों की मस्जिद के पास रहने वाले आमिर खान को इस लूट के मामलें में गिरफ्तार किया है।
शुरुआती पुलिस की जांच में सामने आया है कि लूट के प्रयास में शामिल आरोपी आमिर खान ने डेढ़ लाख रुपये उधार ले रखे थे। आरोपी 10-12 वर्षो से परिवादी की दुकान में ही काम करता है। इन्ही पैसों को चुकता करने के लिए उसने लूट जैसी वारदात की व्यूह रचना रची। वारदात में शामिल एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल व बेसबॉल के दो डंडे मिर्ची पाउडर की भी व्यवस्था की गई। मंगलवार को आरोपियों ने जैसे ही वारदात को अंजाम देने की कोशिश की तो परिवादी ने शोर मचाया जिसके बाद आरोपी एक मोटरसाइकिल व मोबाइल छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।