आपणी हथाई न्यूज, धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया ने मैच के दूसरे ही दिन मजबूत पकड़ बना ली है। रोहित शर्मा और शभमन गिल की जोड़ी ने आज के मॉर्निंग सेशन में ही इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर को पार कर लिया है। कल इंग्लैंड की पूरी टीम 218 रनों पर ही आल आउट हो गई थी। कुलदीप यादव ने 5 और अश्विन ने इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को आउट किया। भारत की ओर से एक बार फिर ओपनर यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी लगाई। जायसवाल 5 मैचों की सीरीज में 700 से ज़्यादा रन बना चुके है। लंच तक भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 264 रन हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा ने आज सुबह अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक और इस सीरीज का दूसरा शतक लगाया। रोहित के साथ ही शुभमन गिल ने आज अपने टेस्ट करियर की चौथी सेंचुरी लगाई। गिल की भी यह इस सीरीज की दूसरी सेंचुरी है। रोहित और शुभमन अब 150 प्लस रनों की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए कर चुके है। भारत ने आज सुबह के सेशन में ही 129 रन जोड़ दिए और भारत का स्कोर लंच तक 264 रन हो चुका है। भारत के पास 46 रनों की लीड हो चुकी है। भारत के पास 9 विकेट शेष है।
मनोज रतन व्यास