शाकद्वीपीय समाज की प्रथम बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों के मध्य होने जा रहे महाकुंभ की टाई आज शिव-शक्ति सदन में निकाली गई और ट्रॉफी का अनावरण किया गया। अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जतिन जी ने कहा की खेल-कूद के एसे आयोजनों से सामाजिक मेल- मिलाप और प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच मिलता है। विशिष्ट अतिथि श्री उमाकान्त जी ने कहा की सामाजिक एकता के लिए एसे आयोजन निरन्तर होते रहने चाहिए इनसे आपसी जुड़ाव और सामंजस्य बढ़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राजेश शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा और खेल-कूद से संबंधित एसे आयोजन निरन्तर होना ज़रूरी है, एसे आयोजनों से ही सामाजिक प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौक़ा मिलता है।
आयोजन समिति से जुड़े दाऊ जी लहरी ने बताया की प्रतियोगिता 19 मई से 25 मई के बीच होगी और प्रतिदिन 5 मैच होंगे। इस मौके पर समिति से जुड़े भास्कर शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में समिति के मुख्य सहयोगी के रूप में शिव-शक्ति परिवार के बलदेव जी सेवग और स्व. लक्ष्मण सेवग मेमोरियल ट्रस्ट के मूलचंद जी सेवग(नोखा) वाले है। प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभिषेक वत्सस, शुभम शर्मा, निलेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, हेमंत सेवग, जगमोहन शर्मा से संपर्क कर सकते है।