आपणी हथाई न्यूज, टी टवेंटी वर्ल्डकप जीत के साथ ही टीम इण्डिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की सम्मानजनक विदाई हो चुकी है। अब तक BCCI ने नए कोच की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व टेस्ट क्रिकेटर गौतम गंभीर का टीम इण्डिया का मुख्य कोच बनना लगभग तय है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार टीम इण्डिया के नए मुख्य कोच टीम इण्डिया के साथ श्रीलंका दौरे पर उपलब्ध रहेंगे। टीम इण्डिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है। श्रीलंका में भारत को तीन वन डे और तीन टी टवेंटी मैच खेलने है।
यूं भारत को जुलाई के पहले हफ्ते से ही जिम्बाब्वे दौरा करना है, इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों का चयन किया है, टी टवेंटी विजेता टीम के खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए चुना नहीं गया है। इस दौरे के लिए वी वी एस लक्ष्मण टीम इण्डिया के कोच रहेंगे और कप्तान शुभमन गिल होंगे।
टीम इण्डिया के नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। इस दौरान भारत की टीम को 5 ICC इवेंट्स में भाग लेने का अवसर मिलेगा। एक चैम्पियन ट्रॉफी, एक वन डे वर्ल्डकप, एक टी टवेंटी वर्ल्डकप और दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप होगी।
मनोज रतन व्यास