आपणी हथाई न्यूज, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेला गया आखिरी टी टवेंटी मैच भी जीतकर तीन मैचो की सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया।मंगलवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कल भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया और भारत महज 137 रन हीं निर्धारित 20 ओवर में बना सका, भारत की ओर से गिल ने 39, रियान पराग ने 26 और वाशिंगटन सुंदर ने 25 रन बनाए।
जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन हीं बना सकी। कल एक बार फिर से अच्छी शुरुआत के बाद श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर भारत के बोलर्स के सामने ढह गया। एक समय श्रीलंका के 2 विकेट पर 110 रन थे और बाद के 7 विकेट श्रीलंका ने महज 22 रन जुटाकर खो दिए। भारत की ओर से सुंदर, कप्तान सूर्या और रिंकू सिंह ने श्रीलंका के 2-2 विकेट लिए। रोमांचक मुकाबले के टाइ ओवर को भी श्रीलंका पूरा खेल नहीं पाई, महज 3 गेंदों में श्रीलंका ने 2 विकेट खो दिए और भारत को सुपर ओवर में जीत के लिए महज 3 रन चाहिए थे जिसे कप्तान सूर्या ने पहली हीं गेंद पर हीं चौका लगाकर हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच के लिए वाशिंगटन सुंदर को चुना गया। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैच की सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी, इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलेंगे।
मनोज रतन व्यास