
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की भजन लाल सरकार RPSC में फैले करप्शन को दूर करने की कवायद में लग गई है। भजनलाल सरकार ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को हरियाणा लोक सेवा आयोग का अध्ययन कर रिपोर्ट देने को कहा था।
देवनानी की रिपोर्ट के आधार अब हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
इस वक़्त RPSC में एक अध्यक्ष और 7 मेंबर के पद है जिनकी संख्या बढ़कर अब 14 हो सकती है। RPSC सदस्यों की नियुक्ति राजनीतिक न होकर अब योग्यता के आधार पर होगी। भजन लाल सरकार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कैसे काम करता है उसका भी अध्ययन किया जा रहा है, कुछ बिंदु UPSC के भी RPSC के नए प्रारूप में जोड़े जा सकते है। भजन लाल सरकार RPSC को फिलहाल भंग न करके उसका पूरा खाका बदलने की तैयारी में लगी है, जिससे RPSC की गिरी साख को पुनः स्थापित किया जा सके।
मनोज रतन व्यास