आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान सरकार की योजना “काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना” का आज एक कार्यक्रम रानीबाजार स्थित जिला उद्योग केंद्र में रखा गया है। सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से पिछड़ी बालिकाओं को आज स्कूटी वितरण की जाएगी। कार्यक्रम से जुड़े अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि आज दोपहर में होने वाले स्कूटी वितरण कार्यक्रम में कुल 93 बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
राजस्थान सरकार की मेधावी छात्राओं और इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के अंतर्गत साल 2018-19 की 49,वर्ष 2019-20 की 22 और सत्र 2020-21 की 22 बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप स्कूटी दी जाएगी। राजस्थान सरकार ऐसी बालिकाओं को ये पुरस्कार देती है जिनके परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपए से कम हो और जिन्होंने दसवीं या बारहवीं में 85 फीसदी से ज्यादा अंक अर्जित किए हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला भी शरीक होंगे।
मनोज रतन व्यास