आपणी हथाई न्यूज, बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे NH-52 बीकानेर-जयपुर हाईवे पर जयपुर के चौमूं में एक स्कूल बस के ब्रेक फेल हो जाने से बस पुलिया से नीचे गिर गई । इस हादसे में 12वीं की एक छात्र की मौत हो गई जबकि 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार न 52 स्थित वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए इस हादसे में छात्रा कोमल देवांडा 18 पुत्री शिशुपाल देवेंद्र निवासी रामपुरा डाबड़ी चौमूं की मौत हो गई।ब
ताया जा रहा है कि पुलिया के ऊपर से गुजर रही बस के अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई तेज धमाके के साथ हुई आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और देखा तो स्कूली छात्र-छात्राएं चीख-पुकार कर रहे थे। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत हादसा ग्रस्त लोगों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा।
इस हादसे में अंकित कुमावत पुत्री शिवलाल ,मनीषा चौधरी पुत्री प्रह्लाद सहाय, रवि शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा ,संजीव पुत्र दिनेश कुमार बुनकर, देवेश कुंदल पुत्र सोहनलाल शर्मा, तनु प्रजापत पुत्री राकेश प्रजापत ,वंश वर्मा ,अक्षिता चौधरी , सुमित चौधरी पुत्र मुरलीधर चौधरी घायल हुए हैं । इनका इलाज सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में चल रहा है।