
आपणी हथाई न्यूज, शहर की इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र की डिस्पेंसरी पर आज गुस्साई भीड़ ने ताला जड़ दिया। बीजेपी नेता डॉ भगवान सिंह मेड़तिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से इस डिस्पेंसरी की चिकित्सा व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। मात्र 1 डॉक्टर और अन्य कर्मचारी के भरोसे डिस्पेंसरी चल रही है जबकि यहा 8 अन्य पद है जो लंबे समय से रिक्त पड़े हैं । ऐसे में इस डिस्पेंसरी को चलाने का कोई औचित्य ही नही जब आम लोगों का इलाज ही नही हो सके।
वही इस पूरे मामलें को लेकर जब आपणी हथाई ने नवनियुक्त सीएमएचओ पुखराज साध से बात की तो उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को रिक्त पड़े पदों को लेकर अवगत करवाया जा रहा है जल्द ही सुचारू व्यवस्थाओं के साथ डिस्पेंसरी चलनी शुरू हो जाएगी।

