
आपणी हथाई न्यूज,गुरुवार को बीकानेर के गंगा शहर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी वृद्धा मां पर ही जानलेवा हमला करने की कोशिश की । वृद्ध को बचाने के लिए जब उसकी बेटी और उसकी दोहिती आगे आई तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार गोपेश्वर बस्ती निवासी माली देवी सोनी ने अपने बड़े बेटे सुनील और उसकी पत्नी संजू देवी और तीन बेटियों के खिलाफ गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। गंगाशहर एसएचओ परमेश्वर सुथार के अनुसार माली देवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके पति का 5 साल पहले देहांत हो गया था ।वह अपने पति के मकान में छोटे बेटे प्रकाश सोनी और उसके परिवार के साथ रहती है। छोटा बेटा काम के चलते बाहर गया हुआ था ,बड़ा बेटा सुनील उसकी पत्नी संजू और तीनों बेटियां पास वाले मकान में रहती है जो संपत्ति को लेकर बेटा रंजीश रखता है ।


बुधवार रात को आरोपी एक राय होकर आए और उसे जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया इस घटना में उसके सिर पर लाठी से वार किया गया सुर बढ़ाने पर बेटी व पुत्र वधू बचाने के लिए गाड़ी आरोपियों ने वृद्धा की बेटी और दोहिती के साथ भी मारपीट की घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।