
आपणी हथाई न्यूज, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (जस्सूसर गेट ) की प्रिंसिपल अनामिका गोस्वामी ने पदोन्नति के बाद राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर यथावत स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (जस्सूसर गेट, बीकानेर ) में ही कार्यग्रहण किया।
इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ द्वारा DEO अनामिका गोस्वामी को साफा और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र हर्ष ने की। विद्यालय के सभी स्टाफ मेंबर्स ने DEO अनामिका गोस्वामी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और पदोन्नति के बाद अनामिका गोस्वामी के आगामी राजकीय सेवा सफर के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित की।
मनोज रतन व्यास

