आपणी हथाई न्यूज,उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू का कार्यकाल आगामी 10 अगस्त को पूरा हो रहा है। 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा। भाजपा के लिए अपनी पसंद का उपराष्ट्रपति बनाने में कोई दिक्कत नही आने वाली है क्योंकि उपराष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही भाग लेते है, जहाँ भाजपा को बहुमत है। उपराष्ट्रपति पद के लिए दिल्ली के सियासी गलियारों में तीन नामों की ज्यादा चर्चा हो रही है। भाजपा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को उपराष्ट्रपति पद पर काबिज करवा सकती है। कैप्टन इस समय लंदन में है, लंदन में कैप्टन की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ है। जल्द कैप्टन भारत आकर अपनी नई राजनीतिक पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा में विलय करेंगे, हालांकि इस निर्णय की घोषणा कैप्टन के प्रवक्ता पहले ही कर चुके है। कैप्टन के अलावा भाजपा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्ट्रपति बना सकती है।
नकवी को भाजपा ने न तो राज्यसभा की नई टर्म दी है और न ही उनके गृह नगर रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़वाया। नकवी का राज्यसभा सांसद का कार्यकाल जल्द पूर्ण होने वाला है, इसलिए मोदी भाजपा के बड़े मुस्लिम चेहरे को उपराष्ट्रपति पद दे सकते है। कैप्टन और नकवी के अलावा मध्यप्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल माना जा रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश का सीएम बनाने के लिए मोदी शिवराज को उपराष्ट्रपति बना सकते है। उपर्युक्त तीनो नाम सूत्रों के हवाले से सामने आए है बाकी मोदी ऐन मौके पर आदत अनुसार कोई नया नाम लाकर सरप्राइज भी कर सकते है।
मनोज रतन व्यास