Bikaner: मुक्ता प्रसाद में मिले शव के वारिसान की तलाश जारी.. - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
HomeबीकानेरBikaner: मुक्ता प्रसाद में मिले शव के वारिसान की तलाश जारी..

Bikaner: मुक्ता प्रसाद में मिले शव के वारिसान की तलाश जारी..

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, नयाशहर थाना अंतर्गत मुक्ता प्रसाद के सेक्टर 11 में मिले शव की अभी तक शिनाख्त नही हुई है । अभी मृतक को PBM हॉस्पिटल मोर्चरी में रखा हुआ है जिसकी उम्र 50 के करीब बताई जा रही है ओर हुलिए की बात करे तो हल्की चोकड़ीदार शर्ट, स्लेट पेंट, काली छपकेदार अंडरवियर पहने ललाट के बाल उड़े हुए, हल्की मूंछ, काले बाल है। अभी तक शव के वारिसान का पता नही चल पाया है अतः इस व्यक्ति के वारिसान का पता चलने पर नयाशहर पुलिस थाना,बीकानेर मोबाइल नंबर- 0151-2226128, 9530414122 पर सूचना जरूर दे।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर