![](https://aapnihathai.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241112-WA0027-jpg.avif)
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में कोलायत क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौतह गई। जानकारी के अनुसार कोलायत के डेह में 12 फरवरी की सुबह 18 वर्षीय कानसिंह खेत में पानी लगाने के लिए डिग्गी पर गया। जहां पर पानी निकालने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। इस पूरे मामले मृतक के चाचा ने ममला दर्द करवाया है।