आपणी हथाई न्यूज,शिवम् रेजीडेंसी डाइया रोड, नाल मे रविवार को “दीपावली लक्की ड्रा स्कीम” का शुभारम्भ किया गया जिसमें ग्राहकों को प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शिवम् डेवलपर्स के निदेशक श्री मानसिंह नरूका के बताया कि शिवम् रेजिडेंसी एक पट्टेशुदा आवासीय योजना है जो की क़रीब सौ बीघा में विकसित की गई है। शिवम रेजिडेंसी ने क़रीब 10, हज़ार पेड़ पौधे लगाकर शिवम रेजीडेंसी को विकसित किया है तथा इसमें इनडोर और आउटडोर सभी तरह के खेलों की व्यवस्था की गई है आउटडोर गेम में जैसे टेनिस वॉलीबॉल क्रिकेट नेट और इंडोर गेम के लिए एक क्लब हाउस विकसित किया जा रहा है।
जिसमें मेल और फ़ीमेल स्विमिंग पूल ,चेस ,कैरम बिलियर्ड्स टेबल और एक छोटा कैफेटेरिया विकसित किया जा रहा है इसके अलावा 24*7 सिक्योरटी ,CCTV कैमरा ,वाई फ़ाई जोन तथा बड़े हरे भरे पार्क विकसित किए जा रहे हैं। कम्पनी निदेशक के अनुसार आम आदमी क्यों फ़ालतू का पैसा बर्बाद करे वो अपनी सुविधा के अनुसार भूखंड ख़रीद कर अपनी अपनी आवश्यकतानुसार के अनुसार निर्माण करा ले और हरे भरे वातावरण का आनंद ले साथ में क्लब मेंबरशिप लेकर बाक़ी सभी सुविधाओं का आनंद लें।
शिवम रेजीडेंसी में विभिन्न साइज़ के भूखण्ड बार 1250’वर्गफ़िट 1800वर्गफीट एव अन्य साइज़ में उपलब्ध है तथा कॉलोनी में 30फ़िट 40 फीट और 60 फ़ीट की चौड़ी सड़कें दी गई है तथा कॉलोनी में पानी बिजली की सुविधा पहले से उपलब्ध है। इस योजना में पट्टेशुदा भूखण्ड राशि 3 लाख रुपया से शुरू होती है।