आपणी हथाई न्यूज,सीबीएसई बोर्ड के सेंकड टर्म का टाइम टेबल जारी होने के बाद आज सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड टर्म फर्स्ट का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। पिछले वर्ष के अंत मे देश भर के करीब 36 लाख विधार्थियों ने टर्म फर्स्ट के पेपर दिए थे,हालांकि टर्म फर्स्ट के रिजल्ट में पास और फेल अंकित नही किया गया है, सिर्फ सामान्य रिजल्ट जारी किया गया है। टर्म सेंकड के पेपर 26 अप्रैल से शुरू होगें। सीबीएसई दसवीं बोर्ड के विधार्थी ऑनलाइन रिजल्ट अपना रोल नम्बर डालकर चेक कर सकते है। सीबीएसई द्वारा विधार्थियों की मार्क्स शीट्स भी स्कूलों को भिजवाई जा चुकी है।
मनोज रतन व्यास