आपणी हथाई न्यूज, गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणपति महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन हुआ। इस दिन प्रायः सभी भक्त अपने घर,गली मोहल्ले में विराजमान गणेश मूर्ति का विसर्जन करने जाते है। इसी कड़ी में गुरुवार को भटड़ो के चौक स्थित जाल की गली में भी 10 दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन बड़ी धूमधाम से हुआ।
इससे पहले बुधवार की शाम को 10 दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से पुरस्कृत किया गया। आयोजनकर्ता राजकुमार ओझा व वैदेही शर्मा ने बताया कि बुधवार को पुरुस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पं जतनलाल श्रीमाली(कपिल गुरु) ,ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र व्यास(ममु महाराज) व शिवजी सेवग (रामायण पाठी) पर आमंत्रित किया गया। इस मौके पर 10 दिनों में फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन, डांस प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ मोहल्लेवासियों के सहयोग से गणपति मूर्ति का विसर्जन काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित संसोलाव तालाब में किया गया। जिसके पश्चात जाल की गली में महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया।