आपणी हथाई न्यूज, हिन्दू नववर्ष के मौके पर राजस्थान के अनेक जिलों में अनेक कार्यक्रम हुए मगर करौली जिले में हिंदू नववर्ष के मौके पर निकाली जा रही बाइक रैली पर अचानक हुए पथराव के बाद माहौल असामान्य हो गया जिसके चलते ताबे की टोरी हटवारा बाजार इलाके में कर्फ्यू और जिले में धारा 144 लगा दी है। पत्थरबाजी की घटना में करीब 4 दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर 5-6 थड़ियों में आग लगा दी।
पथराव में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं गंभीर घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है। प्रशासन ने क्षेत्र में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। करौली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। दूसरी और प्रदेश के मुखिया गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की है तो उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पुलिस पर निशाना साधते हुए उसे इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।