आपणी हथाई न्यूज़, दिनांक 3 अप्रैल 2022 बीकानेर। गत दो दशकों से भी ज्यादा समय से बीकानेर में युवाओं के साथ कार्य कर रही संस्थान अजित फाउण्डेशन का 28 वां वार्षिक समारोह 8 अप्रैल से आरम्भ होगा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समारोह में रचनात्मक कार्य आयोजित होंगे।
चल-पुस्तकालय का होगा उद्घाटन
संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में पुस्तकालय परम्परा को पुर्नजीवित करने बाबत अजित फाउण्डेशन द्वारा चल-पुस्तकालय का उद्घाटन 8 अप्रैल सांय 5 बजे से होगा। इस चल-पुस्तकालय में पुस्तके खिलौने पेन्टिग का सामान पजल्स आदि सभी होंगे। इसी दिन स्थानीय बाल्मिकी मोहल्ले में सायं 6 बजे से यह चल-पुस्तकालय शुभारम्भ किया जायेगा।
भजन संध्या कार्यक्रम होगा आयोजित
दिनांक 8 अप्रैल को रात्रि 8 बजे संस्था सभागार में भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर करीब के भजन वाणी गायन तथा क्लासिक संगीत की प्रस्तुतियां दी जायेगी।
दिनांक 9 अप्रैल को सायं 6 बजे संस्थान की मुख्य गतिविधि संवाद श्रृंखला के तहत दिल्ली से सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् तथा जीव रहस्य के विशेषज्ञ प्रणय लाल ‘‘एक गहरी चेतना पर नियंत्रण: टेक्टोनिक्स और भूविज्ञान ने हमारे जीवन को किस प्रकार परिवर्तित किया’’ विषय अपना व्याख्यान देगें। श्री प्रणय लाल ने पर्यावरण एवं जीव विज्ञान पर बहुत कार्य किया है तथा उनके द्वारा लिखित पुस्तको को राष्ट्रीय स्तर से पुरस्कृत है। कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता डॉ. राकेष हर्ष सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा बीकानेर संभाग पुरावनस्पति शास्त्री करेंगे।