आपणी हथाई न्यूज,आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अफ्रीका के सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। बॉक्सिंग डे मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारी मन से कहा है कि हमने पिछले दो सालों में इतनी मेहनत की है, कुछ तो बड़ा मिलना चाहिए। रोहित ने कहा कि अफ्रीका में हम कभी टेस्ट सीरीज जीते नही है, इस बार विजय की भरसक कोशिश होगी। ये जीत वर्ल्डकप जीत के बराबर तो नही हो सकती लेकिन यह उपलब्धि भी कोई कम नही होगी।
आज के मैच में के एल राहुल ही कीपिंग करेंगे,के एस भरत को टीम मैनेजमेंट बेंच पर ही बैठाएगी। मैच आज दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। कल भी सेंचुरियन में बारिश के कारण टीम इंडिया का अभ्यास सत्र बाधित रहा था,आज भी सेंचुरियन में बारिश की संभावना 60 से 70 फीसदी बताई जा रही है।आज के मैच में रोहित शर्मा के साथ नवोदित यशस्वी जायसवाल सलामी जोड़ी के रूप में उतरेंगे। शुभमन गिल को चेतेश्वर पुजारा का नम्बर तीन स्पॉट दिया गया है। सीरीज का दूसरा टेस्ट केपटाउन में 3 जनवरी से खेला जाएगा।
मनोज रतन व्यास