आपणी हथाई न्यूज,कोविड काल के बाद पहला लंबा वेडिंग सीजन आज से शुरू हो रहा है। आज 15 अप्रैल से लेकर 9 जुलाई तक नियमित अंतराल में राजस्थान में शादियों का जबरदस्त माहौल रहेगा। इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के अनुसार सिर्फ राजस्थान में ही अगले तीन महीनों में 2 से सवा दो लाख शादियां होगी। शादियों के कारण बाज़ार में 20 से 25 हजार करोड़ का टर्नओवर होगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर में ही अगले ढाई-तीन महीने में 40 हजार पाणिग्रहण समारोह होने की बात कही जा रही है। राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर,उदयपुर, कोटा,बीकानेर में भी शादियों का जोर रहेगा। राजस्थान के 5 बड़े शहरो में ही कुल एक लाख शादी समारोह होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले तीन महीनों में विवाह के करीब 50 मुहूर्त है। पूरे राजस्थान में मैरिज गार्डन,होटल्स और सामुदायिक भवनों में इन दिनों जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है। अक्षय तृतीया 3 मई को सर्वाधिक शादी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मनोज रतन व्यास