Rajasthan : राजस्थान सरकार ने डीजे की धुनों पर कसी नकेल,नई गाइडलाइंस के हिसाब से ही डीजे बजाने की अनुमति मिलेगी - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Thursday, November 13, 2025
Homeखटाखट स्टोरीRajasthan : राजस्थान सरकार ने डीजे की धुनों पर कसी नकेल,नई गाइडलाइंस...

Rajasthan : राजस्थान सरकार ने डीजे की धुनों पर कसी नकेल,नई गाइडलाइंस के हिसाब से ही डीजे बजाने की अनुमति मिलेगी

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,करौली हिंसा के बाद राजस्थान सरकार ने डीजे के म्यूजिक पर ही अनेक पाबन्दी लगा दी है। राजस्थान सरकार ने आदेश दिया है कि अब सार्वजनिक कार्यक्रमो,धार्मिक रैलियों और जुलूस में डीजे बजाने से पूर्व पुलिस और प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। डीजे पर कौनसा गीत बजेगा,इसकी भी लिखित सूचना कार्यक्रम से पूर्व में देनी होगी। राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब डीजे बनाने के लिए पहले शपथपत्र देना होगा। जुलूस और धार्मिक यात्राओं के लिए भी स्थानीय प्रशासन से पूर्व में अनुमति देने के लिए आवेदन करना होगा। लोकल प्रशासन की अनुमति के साथ ही संबंधित थानों से वेरिफिकेशन भी करवाया जाएगा। डीजे में कौनसा गीत बजेगा,इस जानकारी से इतर डीजे गाड़ी का नम्बर,डीजे मालिक का नाम और पता,रजिस्ट्रेशन नंबर सब कुछ बताना होगा।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर