पूगल के 26 युवाओं का हुआ चयन,खाजूवाला के युवाओं के लिए भी है मौका: पढ़ें पूरी खबर - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीपूगल के 26 युवाओं का हुआ चयन,खाजूवाला के युवाओं के लिए भी...

पूगल के 26 युवाओं का हुआ चयन,खाजूवाला के युवाओं के लिए भी है मौका: पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -Ads

भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर तथा सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए आयोजित भर्ती चयन परीक्षा में बुधवार को पंचायत समिति पूगल के 78 युवाओं ने भाग लिया। इनमें से शारीरिक दक्षता के बाद 26 युवाओं का चयन किया गया।
भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों के लिए भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम पंचायत समिति स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि इसी श्रृृखंला में गुरूवार को पंचायत समिति खाजूवाला के अभ्यर्थियों के लिए चयन परीक्षा का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक करवाया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल दस्तावेज के साथ भर्ती स्थल पर निर्धारित समय पर आना होगा। अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी http://www.ssciindia.com तथा मोबाइल नम्बर 8619863856 से प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर