Rajasthan : गहलोत ने रीट भर्ती मामलें में सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी पर जवाबी हमला, नई रीट भर्ती को लेकर - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीRajasthan : गहलोत ने रीट भर्ती मामलें में सीबीआई जांच को लेकर...

Rajasthan : गहलोत ने रीट भर्ती मामलें में सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी पर जवाबी हमला, नई रीट भर्ती को लेकर

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,आज राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर जवाबी हमला किया। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार के तीन साल पूरे होने के बावजूद कोई सत्ता विरोधी लहर नही है, बीजेपी इसलिए अपने आलाकमान के इशारे पर राजस्थान सरकार को विशेषकर रीट के मुद्दे पर बदनाम करने की साजिश कर रही है। गहलोत ने कहा कि रीट नकल प्रकरण की सीबीआई जांच से कुछ मिलने वाला नही है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी सीबीआई जांच के नाम पर रीट भर्ती को साल भर तक अटका कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है।

 

गहलोत ने कहा कि राजस्थान से पिछले दस सालों में 37 केस सीबीआई को दिए गए है, लेकिन दो मामलों की जांच पूरी हुई है, बाकी सब जांचों की कोई खबर नही है। गहलोत ने बड़ी खबर देते हुए कहा कि अगले दस दिनों में नई रीट भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की कोशिश की जा रही है, अगले 4 से 6 महीने के बीच ही 62000 युवाओं को राजस्थान सरकार रोजगार देगी,बीजेपी के झूठ और दबाव के आगे राजस्थान सरकार हरगिज नही झुकेगी।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर