जानिए एक सिटिंग मुख्यमंत्री को जो विधानसभा चुनाव लड़ने के साथ कर रहा है पढ़ाई... इस सीएम ने पछाड़ा है कई दिग्गजों को.... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीजानिए एक सिटिंग मुख्यमंत्री को जो विधानसभा चुनाव लड़ने के साथ कर...

जानिए एक सिटिंग मुख्यमंत्री को जो विधानसभा चुनाव लड़ने के साथ कर रहा है पढ़ाई… इस सीएम ने पछाड़ा है कई दिग्गजों को….

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़,चुनावी राजनीति में उलझा एक सिटिंग मुख्यमंत्री 58 साल की उम्र में पढ़ाई भी कर रहा हो,तो सुनकर हैरानी तो होगी ही न? पंजाब जैसे सीमांत राज्य में तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू,सुनील जाखड़ जैसे बड़े नेताओं को पीछे छोड़ कर कांग्रेस आलाकमान का विश्वास हासिल किया हुआ है। चुनावी विश्लेषक भी मानते है कि महज चार महीने पहले सीएम बने चन्नी पंजाब के विधानसभा चुनावों में काफी रेलेवेंट बने हुए है और कांग्रेस विपक्ष को कड़ी टक्कर देने में कामयाब हो रही है। सीएम चन्नी इतनी व्यस्ताओं के बीच भी सीरियस होकर पढ़ाई भी कर रहे है। मुख्यमंत्री चन्नी फिलहाल अपनी पीएचडी डिग्री को कम्प्लीट करने में लगे है। चन्नी राजनीति विज्ञान में पीएचडी कर रहे है, उन्हें इसी मार्च में अपनी थीसिस जमा करनी थी,लेकिन चुनावों के कारण तीन महीने का एक्सटेंशन रिसर्च पूरी करने के लिए लिया है। सीएम चन्नी बी ए,एल एल बी,एमबीए और एम ए जैसी डिग्रियां पहले ही हासिल कर चुके है। चन्नी मुख्यमंत्री बनने से पहले पंजाब में प्रतिपक्ष के नेता भी रह चुके है, एक बार 2007 मे कांग्रेस द्वारा टिकट न देने पर रिकॉर्ड मतों से निर्दलीय चुनाव भी चुनाव जीत चुके है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर