आपणी हथाई न्यूज, बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कुछ दिन पहले ”कश्मीर फाइल्स” और “द केरला स्टोरी” स्टोरी जैसी फिल्मों का नाम लिए बगैर मोदी सरकार पर निशाना साधा था । शाह का आरोप था कि पढ़े लिखे लोगों के दिमाग में मुस्लिमों के प्रति नफरत भरने का काम किया जा रहा है और ऐसा कुछ फिल्मों और शोज के जरिए यह प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है और एक तरीके का नरेटिव बनाया जा रहा है।
इसी बात को लेकर अब बॉलीवुड के एक और अभिनेता मुकेश खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह के खिलाफ सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपना मोर्चा खोल दिया है। खन्ना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें श्रद्धा और साक्षी जैसे मामलों का हवाला देते हुए मुकेश खन्ना ने लिखा कि एक बेहतरीन अभिनेता इतनी घटिया और बचकानी बात कह सकता है यह मुझे नसरुद्दीन शाह को देखकर पता चलता है चला कहते हैं हिंदुस्तान में मुस्लिम सुरक्षित नहीं साक्षी श्रद्धा अंकिता और कानपुर हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ के अलावा दिनदहाड़े एक दर्जी की गर्दन काटने की बस घटना के बाद भी आप यह बात कहने का दुस्साहस रखते हैं कि हमारे देश में मुस्लिम सुरक्षित नहीं है।