आपणी हथाई न्यूज, रणबीर कपूर की एनिमल की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बीच एक बेहतरीन फ़िल्म “सैम बहादुर” को वो मीडिया लाइमलाइट नही मिली जिसकी वह हकदार थी। सैम बहादुर भी एनिमल के साथ 11 दिसंबर को ही वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई थी। एनिमल के सामने रिलीज होने के बाद भी सैम बहादुर को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है। सैम बहादुर भी धीरे धीरे 100 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर गई है। सैम बहादुर आर्मी चीफ रहे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। शॉ की भूमिका 1971 के भारत-पाक युद्ध मे सबसे महत्वपूर्ण रही थी। सैम का किरदार फ़िल्म में अभिनेता विक्की कौशल ने निभाया है। फ़िल्म का निर्देशन गीतकार-फिल्मकार गुलज़ार की बेटी मेघना गुलज़ार ने किया है। मेघना गुलज़ार इससे पूर्व विक्की के साथ ही “राजी” जैसी हिट फिल्म बना चुकी है। सैम बहादुर विक्की कौशल की इस साल की दूसरी फिल्म है जो 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इसी साल रिलीज़ हुई विक्की की “जरा हटके जरा बचके” ने आश्चर्यजनक रूप से 115 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। विक्की कौशल जल्द ही शाहरुख खान के साथ फ़िल्म “डंकी” में भी नजर आएंगे। डंकी का बिजनेस भी 100 करोड़ से कहीं आगे जाएगा,इसकी पूरी उम्मीद है। इस साल जवान,पठान, ग़दर 2 और एनिमल के बीच विक्की कौशल की तीन 100 करोड़ के कलेक्शन वाली फिल्में भी बॉलीवुड को काफी सुखद दिन निकट भविष्य में देगी।
मनोज रतन व्यास