आपणी हथाई न्यूज, एक नेता है, सांसद भी रहें है, इनमें गजब की समाज सेवा करने की भावना है तभी तो पिछले 5 सालों में 4 बार पार्टी बदलकर आज कांग्रेस में शामिल हो गए है, नेताजी का नाम है अशोक तंवर।
अशोक तंवर हरियाणा से राजनीति करते है, सांसद भी रह चुके है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड़्डा से रिश्ते तल्ख़ हुए तो 5 साल पहले कांग्रेस छोड़ दी,फिर ममता बनर्जी की टीएमसी में शामिल हो गए और फिर केजरीवाल की आप के भी सदस्य बन गए। लोकसभा चुनाव से पहले फिर पलटी मार के तंवर भाजपाई हो गए और आज फिर समाज सेवा के लिए कांग्रेस की महेंद्रगढ़ रैली में राहुल गांधी की उपस्थिति में फिर कांग्रेस में शामिल हो गए।
तंवर सिरसा सीट से सांसद रहें है, इस बार के लोकसभा चुनाव में तंवर सिरसा सीट से कुमारी शैलजा से चुनाव हार गए थे। तंवर को हर पार्टी में झट से इसलिए एंट्री मिल जाती है क्योंकि तंवर अनुसूचित जाति से आते है। तंवर सिरसा से सांसद रहें है जहां विधानसभा की 9 सीटे है और अनुसूचित जाति का वोट भी करीब सवा आठ फीसदी है, इसलिए तंवर को हुड़्डा की नाराजगी के बावजूद कांग्रेस में वापसी करवाई गई है।
मनोज रतन व्यास