आपणी हथाई न्यूज, ऑस्ट्रेलिया में बुरी हार के बाद टीम इंडिया पर BCCI सख्त हो गई है। अब खिलाड़ियों को 45 दिनों के दौरे में पत्नी या परिवार के साथ 14 दिनों तक ही साथ रहने की परमिशन मिलेगी। इसके अलावा हर खिलाड़ी को दौरे के वक़्त टीम बस में ही सफर करना होगा, खिलाड़ी को लगेज भी 150 किलो साथ ले जाने की छूट होगी, इससे ज्यादा होने पर खिलाड़ी को शुल्क देना होगा।
खिलाड़ियों के साथ BCCI ने कोच गौतम गंभीर पर भी सख्ती दिखाई है। निकट भविष्य में गंभीर का निजी मैनेजर टीम बस और होटल में साथ में नहीं रह सकेगा। गंभीर के मैनेजर को क्रिकेट मैच के दौरान VIP बॉक्स में भी बैठने की अनुमति नहीं दी गई है।
मनोज रतन व्यास