आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान सरकार के तबादलों से खुले बैन के बाद आज आखिरी दिन आईजी ओमप्रकाश ने ताबड़तोड़ उठापटक करते हुए बीकानेर जिले में थानाधिकारियों के तबादलें कर दिए गए है। इस संबंध में जिलें के एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार रमेश कुमार सर्वटा को साईबर थानाधिकारी,कविता पूनिया को रिजर्व पुलिस लाइन,परमेश्वर सुथार को कोतवाली से गंगाशहर,चन्द्रजीत सिंह भाटी को रणजीतपुरा से गजनेर,राकेश स्वामी को गजनेर से रणजीतपुरा,अमित कुमार को नाल उप निरीक्षक से नोखा थानाधिकारी,जसवीर कुमार को कोतवाली थानाधिकारी,समरवीर सिंह को गंगाशहर से प्रभारी जिला विशेष शाखा लगाया गया है।
सुभाष बिजारिणया को अपराध सहायक कार्यालय में लगाया गया है। वहीं जितेन्द्र कुमार स्वामी काो पुलिस लाईन से श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी,दिगपाल को पुलिस लाईन से सदर थानाधिकारी,सुरेन्द्र कुमार को पुलिस लाईन से खाजूवाला थानाधिकारी,विकास विश्नोई को नाल थानाधिकारी,महेश कुमार शिला को महिला थानाधिकारी,विश्वजीत सिंह को कोटगेट थानाधिकारी लगाया गया है।
उपनिरीक्षकों में जगदीश सिंह को अपराध शाखा,रामगोपाल को लूणकरणसर से यातायात शाखा,सुरेश कुमार को खाजूवााला,संदीप कुमार को श्रीडूंगरगढ़,मोहनलाल को श्रीडूंगरगढ़, राधे श्याम को नोखा,सुरेश भादू को नोखा ,बाबूलाल को सदर,सुशीला कुमारी को बीछवाल,सविता रानी को महिला थाने,लालबहादुर को लूणकरणसर,शारदा को जेएनवीसी,मोनिका को गंगाशहर,विशु शर्मा को साईबर थाना,बुधाराम विश्नोई को नोखा से पुलिस लाईन,इन्द्रलाल को श्रीडूंगरगढ़ से पुलिस लाइन भेजा गया है।