Bikaner : रामपुरा बस्ती, सर्वोदय बस्ती सहित इन जगहों पर हुई मेडिकल स्टोर्स पर कार्यवाही - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBikaner : रामपुरा बस्ती, सर्वोदय बस्ती सहित इन जगहों पर हुई मेडिकल...

Bikaner : रामपुरा बस्ती, सर्वोदय बस्ती सहित इन जगहों पर हुई मेडिकल स्टोर्स पर कार्यवाही

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि गिरीराजसर, कोलायत स्थित नागाणाराय मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 मई तक के लिए, करमीसर फांटा जैसलमेर रोड स्थित रुद्राक्ष मेडिकोज, सुदर्शना नगर स्थित कृष्णा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, खारा स्थित सिद्धि विनायक एंटरप्राइजेज तथा पलाना स्थित तेजल मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 12 मई तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।
मुटनेजा ने बताया कि रामपुरा बाजार स्थित मनीष मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, सर्वोदय बस्ती स्थित मीना मेडिकल स्टोर तथा करमीसर चौराहा स्थित मां मेडिकल का अनुज्ञापत्र 16 मई तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर