बड़ी खबर : राजस्थान में RAS परीक्षा स्थगित को लेकर सीएम गहलोत का आया बड़ा बयान - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीबड़ी खबर : राजस्थान में RAS परीक्षा स्थगित को लेकर सीएम गहलोत...

बड़ी खबर : राजस्थान में RAS परीक्षा स्थगित को लेकर सीएम गहलोत का आया बड़ा बयान

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,RAS मुख्य परीक्षा तय समयानुसार इस महीने की 25 और 26 फरवरी को ही आयोजित करवाई जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव करने से साफ इंकार कर दिया है। गहलोत ने कहा कि राज्य में सभी भर्तियां तय वक्त और शेड्यूल के हिसाब से करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए आरएएस मेंस परीक्षा के शेड्यूल में कोई परिवर्तन किसी भी सूरत में नही किया जाएगा। गौरतलब है कि कई अभ्यर्थी, छात्र संगठन आरएएस मेंस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़वाना चाहते थे,पाठ्यक्रम में बदलाव का हवाला देकर अभ्यर्थियों के द्वारा कम समय मिलने के कारण आरएएस मेंस की तारीखों में चेंज की मांग हो रही थी,जिसे सीएम ने नकार कर तस्वीर साफ करते हुए कह दिया है कि एग्जाम इसी माह की 25 और 26 फरवरी को ही होंगे।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर