Bikaner: कोयले से भरा ट्रक में अचानक सुलग उठी आग, दो घण्टे की मशक्कत के बाद पाया काबू - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
HomeबीकानेरBikaner: कोयले से भरा ट्रक में अचानक सुलग उठी आग, दो घण्टे...

Bikaner: कोयले से भरा ट्रक में अचानक सुलग उठी आग, दो घण्टे की मशक्कत के बाद पाया काबू

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, कोयले से भरे ट्रक में आग लगी फलौदी से सोनीपत जा रहा था कोयले से भरा ट्रक, बीकानेर के नाल के पास लगी ट्रक में आग, दो दमकल ने मिलकर बुझाई

सोमवार रात फलौदी से सोनीपत के लिए कोयला भरकर रवाना हुए एक ट्रक में आग सुलग उठी। जानकारी के मुताबिक नाल पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रक आग की आगोश में आ गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर दमकल को बुलाया गया और करीब दो घण्टे की मशक्कत के बाद दो दमकलों ने आग बुझाने में सफलता हासिल की। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर