Bikaner : सुजानदेसर के प्लांट में फटा बॉयलर, दो मज़दूरों की हुई मौत - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBikaner : सुजानदेसर के प्लांट में फटा बॉयलर, दो मज़दूरों की हुई...

Bikaner : सुजानदेसर के प्लांट में फटा बॉयलर, दो मज़दूरों की हुई मौत

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,आज सुबह सुजानदेसर रोहित स्थित काली माता मंदिर के पास एस.टी.बी.प्लांट के अंदर बॉयलर के फट जाने से तेज धमाका हुआ जिससे 2 लोगों की जान चली गई। गंगाशहर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने आपणी हथाई से बातचीत में बताया कि ट्रीटमेंटप्लांट में गैस हौज में टेस्टिंग का कार्य चल रहा था होज की छत पर 2 मजदूर काम कर रहे थे इस दौरान बॉयलर फट गया और गेस हौज क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान प्लांट पर काम कर रहे सोनू हरजा (35) निवासी गोरखपुर-यूपी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में घायल छत्तू हरजा ( 37) पुत्र हीरालाल निवासी गोरखपुर यूपी को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जिसने भी थोड़ी देर में दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर