Bikaner Crime : पेट्रोल पंप के आगे युवक के घोंपा चाकू, घटना सीसीटीवी में कैद - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBikaner Crime : पेट्रोल पंप के आगे युवक के घोंपा चाकू, घटना...

Bikaner Crime : पेट्रोल पंप के आगे युवक के घोंपा चाकू, घटना सीसीटीवी में कैद

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,आपणी हथाई न्यूज,गुरुवार दोपहर को रानी बाजार बागीदौरा स्थित पेट्रोल पंप पर दो गुटों में हुई मारपीट से एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। जिसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया । अब तक मिली जानकारी के अनुसार गोगागेट के नायकों के मोहल्ले के निवासी चंदन (20) पुत्र चंद्रप्रकाश अपने दोस्त के साथ जा रहा था इसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने कुछ युवकों ने उसे घेर कर मारपीट शुरू कर दी।

 

दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी दीपचंद, कोटगेट एसएचओ मनोज माचरा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जख्मी युवक को अस्पताल के लिए रवाना किया गया ।कोटगेट पुलिस ने इस हमले में चार हमलावरों को नामजद किया जबकि एक को रात ही राउंडअप कर लिया गया था।

 

 

देर रात तक अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही थी। मामला किसी लडक़ी से जुड़ा होना बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है सभी युवक बांद्रा बास क्षेत्र के बताए जा रहे है, वही यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जहां मुंह पर कपड़ा बांधे युवक चंदन की कमर में छोरा घूमते हुए साफ नजर आ रहा है।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर