Bikaner : देर रात हाइवे पर खड़े ट्रोले को मारी टक्कर, चालक के पैरों पर चढ़े चक्के : पढें पूरी खबर - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBikaner : देर रात हाइवे पर खड़े ट्रोले को मारी टक्कर, चालक...

Bikaner : देर रात हाइवे पर खड़े ट्रोले को मारी टक्कर, चालक के पैरों पर चढ़े चक्के : पढें पूरी खबर

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर रात दो ट्रोलों की टक्कर में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बजरी से भरे ट्रोले को ड्राइवर देर रात सड़क पर अपनी गाड़ी की लाइट को ठीक कर रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रोले की टक्कर से ट्रोला लुढ़क गया। टक्कर लगने के बाद ड्राइवर जमीन पर गिर गया और गाड़ी के टायर उसके पैरों को कुचल गए। घटना की जानकारी के बाद 108 एम्बुलेंस और आपणों गांव सेवा समिति ने घायल को पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल है वही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और मामलें की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर