Bikaner : मंत्री कल्ला ने दी बीकानेर को बड़ी सौगात, बीकानेर में नही रहेगी अगले तीन दशकों तक पानी की कोई किल्लत - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBikaner : मंत्री कल्ला ने दी बीकानेर को बड़ी सौगात, बीकानेर में...

Bikaner : मंत्री कल्ला ने दी बीकानेर को बड़ी सौगात, बीकानेर में नही रहेगी अगले तीन दशकों तक पानी की कोई किल्लत

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर पश्चिम के विधायक और राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा है कि अगले तीस सालों तक बीकानेर की जनता को पानी की किसी भी प्रकार की किल्लत का सामना नही करना पड़ेगा। कल्ला के अनुसार बीकानेर के बीछवाल में 25 हजार लाख लीटर क्षमता की झील,300 लाख लीटर का जल शोधन प्लांट,स्वच्छ पानी का जलाशय और पम्प हाउस बनाने के लिए 243 बीघा जमीन पर नगरीय विकास विभाग द्वारा आवंटित करने की मंजूरी मिल गई है। जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग इस प्रोजेक्ट पर पूरी योजना बनाकर बीकानेर और आसपास के 29 गाँवों के लिए पेयजल आपूर्ति की निकट भविष्य में व्यवस्था की दिशा में काम करेगा। डॉ कल्ला ने कहा कि करीब 13 लाख की बीकानेर की आबादी के लिए साल 2052 तक जल व्यवस्था निर्बाध रहे,इस दिशा में काम किया जा रहा है। इस पूरी योजना के लिए गहलोत सरकार ने 614 करोड़ रुपए राजस्थान के प्रथम बजट में मंजूर किए थे। कल्ला ने बताया कि इस बड़ी योजना के लिए पहले ही 357 बीघा जमीन का आंवटन हो चुका है,फर्स्ट फेज के 183 करोड़ के काम के कार्यादेश भी जारी हो चुके हैं। बीछवाल की भूमि के लिए जमीन आवंटन प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है। निकट भविष्य में नहर बंदी जैसी समस्या होने पर 21 दिनों तक जल आपूर्ति में कोई परेशानी नही आएंगी। इस योजना के तहत कई किलोमीटर तक नई पाइपलाइन और करीब डेढ़ दर्जन नई पानी की टँकीयो का भी निर्माण किया जाएगा।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर