Bikaner: राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित,समाजसेवियों ने की शिरकत... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBikaner: राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित,समाजसेवियों ने की शिरकत...

Bikaner: राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित,समाजसेवियों ने की शिरकत…

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ परिवार के सदस्यों द्वारा आयोजित सामूहिक पुष्करणा सावे पर अपने बच्चों के विवाह सम्पन्न करने वाले अभिभावकों का सम्मान अभिनन्दन समारोह किया जिससे लगभग 110 परिवारो ने भाग लिया जिसमें मनमोहन जी की अध्यक्षता में हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवराज जी छंगाणी और वरिष्ठ अतिथि जुगल किशोर जी ओझा पुजारी बाबा रहे संस्था अपने प्रमुख उद्देश्यों प्रकाश डालते हुए मनमोहन जी ने बताया कि हमारे समाज को एकजुट कर एक संगठन बनें जो सभी संस्थाओं को एकजुट करें जिससे पुरा समाज लाभान्वित होगा साहित्यकार श्री शिवराज जी ने कहा सामुहिक सावा ही हमारे पुष्करणा समाज की धरोहर है इसका अनुसरण पुरे समाज के आर्थिक विकास में और एकता में सहायक है
वरिष्ठ अतिथि जुगल किशोर जी ओझा ने सावे में आयोजित कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए इनके करने के करणों से अवगत कराया
बीकानेर आशापुरा नाट्य कला संस्थान के किशन जी बिस्सा साहब ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया।सावे पर विवाह ही हमारी पहचान है जिसमें पुरे समाज को इससे अपनी भागीदारी निभाने की अपील की मंच पर विराजमान श्री शंकर जी पुरोहित ने सभी संस्थाओं का आभार जताया जिन्होंने अपनी सावे पर योगदान दिया उन्होंने अपनी पुरानी यादों को उजागर करते हुए बताया कि सावे में आयोजित कार्यक्रमों को किस तरह सम्पन्न किया जाता था।
मंच पर विराजमान आदरणीय खुंडा महाराज ने सावे पर प्रकाश डाला और उसे उत्तम बताया संस्था के अशोक जी पुरोहित ने समाज में प्री वेडिंग को समाज हित में घातक बताते हुए नवयुवक, युवतियों से अनुरोध किया यह हमारी संस्कृति के लिए घातक है इसका परित्याग करें। इनके अलावा उत्तम व्यास, राकेश बिस्सा , भैरु ओझा, मनोज देराश्री की कार्यक्रम में अहम भूमिका रही।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर