देश-दुनिया : "वैलेंटाइन डे" पर आज ही के दिन हुआ था पुलवामा हमला, देश के वीर सपूतों को गृहमंत्री शाह ने दी श्रद्धांजलि - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीदेश-दुनिया : "वैलेंटाइन डे" पर आज ही के दिन हुआ था पुलवामा...

देश-दुनिया : “वैलेंटाइन डे” पर आज ही के दिन हुआ था पुलवामा हमला, देश के वीर सपूतों को गृहमंत्री शाह ने दी श्रद्धांजलि

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,भारत के इतिहास में 14 फरवरी को काला दिन माना जाता है। आज ही के दिन 2019 पुलवामा हमले में देश के 40 जांबाज शहीद हो गए थे। आज पुलवामा हमले की तीसरी बरसी है।

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकियों ने जिस काफिले को निशाना बनाया गया था, उसमें 2500 जवान शामिल थे। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से 78 बसों में सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था तभी सड़क की दूसरे ओर से आतंकियों की एक कार ने सीआरपीएफ के काफिले के साथ चल रहे वाहन में टक्‍कर मार दी। कार और सीआरपीएफ के वाहन में हुई टक्कर के बाद वहां जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसमें देश के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए।

पुलवामा में हुए इस हमले के बाद देशभर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हमले के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी। आज हमले की तीसरी बरसी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। अमित शाह ने लिखा कि,

“पुलवामा के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने वाले सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ।देश आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।आपकी वीरता हमें आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने हेतु निरंतर प्रेरित करती रहेगी।”

- Advertisement -Ads

ताजा खबर