Bikaner: मरु नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन एकल नाटक बृहनल्ला मंचित हुआ - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
HomeबीकानेरBikaner: मरु नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन एकल नाटक बृहनल्ला मंचित हुआ

Bikaner: मरु नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन एकल नाटक बृहनल्ला मंचित हुआ

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, जस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के तत्वावधान में स्थानीय टी एम ऑडिटोरियम में चल रहे चार दिवसीय मरु नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन “दी परफार्मर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर द्वारा कविराज लाइक द्वारा निर्देशित व अभिनीत एकल नाट्य मंचित किया गया

अकादमी सचिव अनिल कुमार जैन ने बताया कि नाटक बृहनल्ला एक पात्रीय नाटक में महाभारत के पात्र अर्जुन को केंद्र में रखकर मनुष्य जीवन की ऊंचाइयों को पा लेने के बाद किसी एक समय में मिली असफलता की मानसिकता को बताने का प्रयास किया गया है।

नाटक में मंच पर कविराज लाइक रहे तथा मंच पार्श्व में दिव्यांशु, कुणाल, शुभम, अनुज, हुसैन, अनुकंपा तथा दीप राज थे

समारोह के अंतिम दिन चंडीगढ़ के सुदेश शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक “शहीद उधम सिंह आज़ाद” का मंचन किया जाएगा।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर