बिजनेस: जैसे ही मिस्टर वाइट एंड वाइट ने खरीदा यह स्टॉक वैसे ही ट्रेडिंग की शुरुआत में करोड़ो... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीबिजनेस: जैसे ही मिस्टर वाइट एंड वाइट ने खरीदा यह स्टॉक वैसे...

बिजनेस: जैसे ही मिस्टर वाइट एंड वाइट ने खरीदा यह स्टॉक वैसे ही ट्रेडिंग की शुरुआत में करोड़ो…

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज, देश के शीर्ष उद्योगपति और बीकानेर मूल के राधाकिशन दम्माणी की अगुवाई वाली कंपनी डिराइव इन्‍वेस्‍टमेंट ने आडवाणी होटल्‍स एंड रिजॉर्ट( इंडिया )में 5 फीसदी से ज्‍यादा हिस्‍सेदारी खरीदी है।इसके बाद कल शेयर बाजार में निवेशकों ने इस शेयर पर दांव लगाया। कहते हैं राधाकिशन दम्माणी जिस कंपनी में निवेश करते हैं वह सोना बन जाता है कल ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब देखते ही देखते कल सुबह के कारोबार में अपर सर्किट लगाना पड़ा।

 

 

दम्माणी की अगुवाई वाली कंपनी डिराइव इन्‍वेस्‍टमेंट ने आडवाणी होटल्‍स एंड रिजॉर्ट के 23.93 लाख शेयर खरीदे जिससे कंपनी की 5.17 फीसदी हिस्‍सेदारी दम्माणी के पास आ गई जिसके बाद बाजार में निवेशक इन शेयरों पर टूट पड़े और कुछ ही देर में इस पर एक्‍सचेंज को स्‍टॉक्‍स पर अपर सर्किट लगाकर थोड़ी देर कारोबार रोकना पड़ा।

दम्माणी का कंपनी के साथ 14 फरवरी को हिस्‍सेदारी बेचने पर समझौता हुआ था और 15 फरवरी को शेयरों का अलॉटमेंट किया गया,इसके बाद 16 फरवरी को डील की घोषणा की गई जिसके दूसरे ही दिन शेयर ने अपर सर्किट छू लिया।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर