आपणी दुनिया : अमेरिकी कम्पनी गूगल का भारत में सबसे बड़ा कैम्पस बनकर तैयार,भारत के इस शहर में गूगल के 10 ऑफिस और सर्वाधिक कर्मचारी - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीआपणी दुनिया : अमेरिकी कम्पनी गूगल का भारत में सबसे बड़ा कैम्पस...

आपणी दुनिया : अमेरिकी कम्पनी गूगल का भारत में सबसे बड़ा कैम्पस बनकर तैयार,भारत के इस शहर में गूगल के 10 ऑफिस और सर्वाधिक कर्मचारी

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,इंटरनेट सर्च इंजन गूगल का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा कैम्पस भारत में बनकर तैयार हो गया है। तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में गूगल का नया कैम्पस बन कर तैयार हुआ है। गूगल का अमेरिका के बाहर इतना बड़ा निवेश तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर के टी आर के प्रयासों से सम्भव हुआ है। के टी आर,तेलंगाना सीएम केसीआर के पुत्र है। गूगल इंडिया के कंट्री हेड संजय गुप्ता के अनुसार गूगल का नया कैम्पस करीब साढ़े सात एकड़ में बना है।

कुल 30 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में नव गूगल कैम्पस को डिजाइन किया गया है। गूगल के संजय गुप्ता के अनुसार हमारी कम्पनी ने अगले 10 सालों की जरूरत के हिसाब से इस कैम्पस को बनवाया है। गूगल के नए कैम्पस में हजारों कर्मचारियों को एक साथ काम करने की सुविधा मिलेगी। दुनियाभर में गूगल के सर्वाधिक कर्मचारी हैदराबाद से ही ऑपरेट करते है। नए कैम्पस को मिलाकर हैदराबाद में गूगल के कुल 10 ऑफिस हो गए है। तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर के टी आर अपने प्रयासों से दुनिया के कई बड़े ब्रांड को तेलंगाना में निवेश करने के लिए राजी कर चुके है।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर