Bollywood : पुष्पा के फायर ब्रांड अल्लू अर्जुन के पिता की शाहिद कपूर से सजी मूवी 'जर्सी' ने तोड़ा दम,कौन है पुष्पा के पिता ? : पढें पूरी खबर - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीBollywood : पुष्पा के फायर ब्रांड अल्लू अर्जुन के पिता की शाहिद...

Bollywood : पुष्पा के फायर ब्रांड अल्लू अर्जुन के पिता की शाहिद कपूर से सजी मूवी ‘जर्सी’ ने तोड़ा दम,कौन है पुष्पा के पिता ? : पढें पूरी खबर

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज,पुष्पा मूवी के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद की बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। अल्लू अरविंद ही कल रिलीज हुई शाहिद कपूर की फ़िल्म जर्सी के निर्माता है। तेलगु फ़िल्म जर्सी की हिंदी रीमेक को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ साढ़े तीन करोड़ रुपये की ओपनिंग लगी है। दो साल से बनी जर्सी को शाहिद कपूर और अल्लू अरविंद ने ओटीटी पर रिलीज नही कर थिएटरों में रिलीज करने के लिए सही वक्त का इंतजार किया,लेकिन फ़िल्म की बेहद स्लो ओपनिंग ने शाहिद और अल्लू अरविंद की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। क्रिकेट पर बेस्ड जर्सी करीब 40 से 50 करोड़ के बजट में बनी है, फ़िल्म को जैसी ओपनिंग लगी है उस हिसाब से फ़िल्म की लागत निकलना भी मुश्किल लग रहा है।

शाहिद की पिछली फिल्म “कबीर सिंह” की सुपर सक्सेस के बाद जर्सी की रिकॉर्ड ओपनिंग लगने की आस थी,लेकिन फ़िल्म औंधे मुंह गिर गई है। बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही है और साउथ की डब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है। जर्सी के निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे की फ़िल्म पुष्पा ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था,लेकिन उनकी निवेशित फ़िल्म शायद 30 करोड़ रुपये का भी धंधा नहीं कर पाएगी।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर