व्हाइट हाउस पर भड़का चीन, बोला भारत-चीन बॉर्डर विवाद पर तीसरे की जरूरत नही : पढें पूरी खबर - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Monday, November 17, 2025
Homeखटाखट स्टोरीव्हाइट हाउस पर भड़का चीन, बोला भारत-चीन बॉर्डर विवाद पर तीसरे की...

व्हाइट हाउस पर भड़का चीन, बोला भारत-चीन बॉर्डर विवाद पर तीसरे की जरूरत नही : पढें पूरी खबर

- Advertisement -Ads

जैसा की आप सबको पता ही है कि भारत और पड़ोसी देश चीन के बॉर्डर का विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है इस बीच अमेरिका के बयान पर चीन वाइट हाउस पर भड़क गया है उसने जबरदस्ती शब्द का इस्तेमाल अमेरिकी नेताओं के खिलाफ किया है चीन ने कहा है कि वह ना तो खुद जबरदस्ती करता है ना ही दूसरों को जबरदस्ती करने देता है चीन अन्य देशों पर जबरदस्ती की कूटनीति के लिए अमेरिका का कड़ा विरोध करता है आपको बता दें कि व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा था कि चीन भारत बॉर्डर पर उनकी नजर काफी बारीकी से है और चीन के लोग रवैया को लेकर वे चिंतित है जिसके बाद चीन नए अपना बयान जारी किया है और कहा है कि उन्हें इस मामलें में किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है

- Advertisement -Ads

ताजा खबर