Politics : सालासर में रामदरबार गिराए जाने के मुद्दे पर राजस्थान विधानसभा में चर्चा कराने को तैयार नहीं स्पीकर जोशी,दिया ये तर्क - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeखटाखट स्टोरीPolitics : सालासर में रामदरबार गिराए जाने के मुद्दे पर राजस्थान विधानसभा...

Politics : सालासर में रामदरबार गिराए जाने के मुद्दे पर राजस्थान विधानसभा में चर्चा कराने को तैयार नहीं स्पीकर जोशी,दिया ये तर्क

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़, सालासर दरबार की रोड़ को चौड़ा करने के लिए रामदरबार को गिराए जाने का मुद्दा आज राजस्थान विधानसभा में स्पीकर डॉ सी पी जोशी ने नही उठाने दिया। विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए इस मुद्दे को उठाने की अपील की थी,लेकिन सी पी जोशी ने रामदरबार को गिराए जाने के विषय पर चर्चा करने के लिए साफ इंकार कर दिया। जोशी ने कहा कि ये विषय राजस्थान सरकार का नही भारत सरकार से जुड़ा है। सी पी जोशी ने कहा कि उस सड़क का काम भारत सरकार की संस्था और कांट्रेक्टर कर रहे है, इसलिए इस मुद्दे का राजस्थान सरकार से कोई सरोकार नही बनता है। सी पी जोशी ने राठौड़ को बीच में ही टोकते हुए कहा कि जिस तरह से रामदरबार को सालासर में गिराया गया,वो दुर्भाग्यपूर्ण है, आपकी भावनाओं को भारत सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। सी पी जोशी ने राजस्थान विधानसभा में सालासर में रामदरबार को गिराए जाने के विषय में चर्चा करने की अनुमति किसी भी सूरत में नही दी।
मनोज रतन व्यास

- Advertisement -Ads

ताजा खबर