पॉलिटिक्स: प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान, बिहार से शुरू करेंगे जन सुराज.... - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Sunday, November 16, 2025
Homeपॉलिटिकल पाटापॉलिटिक्स: प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान, बिहार से शुरू...

पॉलिटिक्स: प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान, बिहार से शुरू करेंगे जन सुराज….

- Advertisement -Ads

आपणी हथाई न्यूज़ भारतीय राजनीति में चुनावी रणनीतिकार के तौर पर देश में कई राजनीतिक दलों को अपनी सेवाएं देने वाले प्रशांत किशोर ने आज अहम फैसला लेते हुए अपनी भविष्य की राजनीतिक दिशा का ऐलान कर दिया है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक साल पहले बंगाल चुनाव के बाद यह घोषणा की थी कि वह 2 मई को बड़ी घोषणा करेंगे और अपने वादे के अनुसार उन्होंने आज यह घोषणा कर दी है।

बीते काफी समय से प्रशांत किशोर के कॉन्ग्रेस में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही थी मगर सभी अटकलों को विराम देते हुए आज प्रशांत किशोर ने जन सुराज’ के रास्ते पर चलने का ऐलान किया है। प्रशांत किशोर इसकी शुरूआत बिहार से करेंगे। प्रशांत किशोर में अपने अंग्रेजी भाषा में किए ट्वीट में लिखा है कि,
“लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-हितैषी नीति को आकार देने में सहयोग करने की मेरी खोज की यात्रा पिछले 10 साल में रोलरकोस्टर जैसी रही है। जैसे ही मैं इस पन्ने को पलटता हूं, तो लगता है कि अब वास्तविक मालिकों यानी आम लोगों के बीच जाने का समय आ गया है। जिनके असल मुद्दों को समझना है। और इसके जरिए गुड गवर्नेंस का रास्ता जन सुराज होगा।”

हवन की प्रशांत किशोर ने अभी तक जन सुराज को लेकर पूरे प्लान का खुलासा अभी तक नहीं किया है लेकिन कांग्रेस में बात ना बनने के बाद यह तय माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर बिहार से अब नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

- Advertisement -Ads

ताजा खबर